निजी निवेश आर्थिक विकास के लिए अहम, सरकार के फैसलों का असर दिखेगा: मुख्य आर्थिक सलाहकार

मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यन का कहना है कि निजी निवेश आर्थिक विकास के लिए अहम है। कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का मकसद निवेश को बढ़ावा देना था। सरकार ने सतत आर्थिक विकास के लिए बीते महीनों में कई कदम उठाए, इनका असर भी दिखेगा। सुब्रमण्यन ने फिक्की यंग लीडर्स समिट में सोमवार को ऐसा कहा।



सुब्रमण्यन ने कहा- यह बताने की जरूरत नहीं कि आर्थिक विकास दर में सुस्ती है, बल्कि सवाल यह होना चाहिए कि सुस्ती ढांचागत वजहों से है या चक्रीय। मेरा मानना है कि यह चक्रीय ज्यादा है, मध्यम अवधि के लिए मांग में कमी नहीं आई है। देश की संभावित ग्रोथ रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ।


 


देश की जीडीपी ग्रोथ जुलाई-सितंबर तिमाही में सिर्फ 4.5% रह गई। यह 6 साल में सबसे कम है। अप्रैल-जून में यह दर 5% और पिछले साल सितंबर तिमाही में 7% थी। जीडीपी ग्रोथ लगातार 6 तिमाही से गिर रही है। विकास दर बढ़ाने के लिए सरकार ने सितंबर में कॉर्पोरेट टैक्स 30% से घटाकर 22% करने का ऐलान किया था।