भोपाल। मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों पर दाखिला लेने वाले उम्मीदवार इस बार घर बैठे काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। यह संभव होगा राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) की ओर से बनाए गए नए सॉफ्टवेयर की मदद से। मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग अगले महीने से शुरू होनी है।
प्रक्रिया में किए गए इस बदलाव से उम्मीदवारों को यह सहूलियत होगी कि उन्हें अंतिम समय तक कहां-कितनी सीटें खाली हैं, इसकी जानकारी मिलती रहेगी। अब तक अलग-अलग काउंसलिंग होने से उम्मीदवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जबकि, इस नए ई-काउंसलिंग प्लेटफॉर्म से अधिकांश मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। अब उम्मीदवार इस ई-काउंसलिंग प्लेट फॉर्म के माध्यम से एक ही पोर्टल के जरिए काउंसिलिंग में शामिल हो पाएंगे। गांधी मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. राकेश मालवीय के मुताबिक काउंसलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूरी है। इससे कॉलेजो की सीटें खाली रहने जैसी स्थिति नहीं बनेगी।