गर्भवती हुई तो लिव इन पार्टनर ने कर दिया शादी से इनकार

शादीशुदा है आरोपी, केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी



 

भोपाल। निजी कंपनी में नेटवर्किंग का काम करने वाली युवती की शिकायत पर छोला मंदिर पुलिस ने उसके लिव इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने युवती का शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। युवती जब चार महीने की गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। पहले से ही शादीशुदा आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। 


पुलिस के मुताबिक विदिशा निवासी 19 वर्षीय युवती भोपाल की एक निजी कंपनी में नेटवर्किंग का काम करती है। करीब दो साल पहले काम के दौरान उसकी मुलाकात शैलेंद्र कुशवाह से हुई थी। लगातार बातचीत के कारण दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। इस दौरान 28 नवंबर 2018 को शैलेंद्र ने पहली बार युवती को शादी का झांसा देकर उसके किराए के मकान में दुष्कर्म किया था। दोनों एक साल लिव इन में रह रहे थे। शैलेंद्र लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने बताया कि जब उसने शैलेंद्र को बताया कि वह चार महीने की गर्भवती है तो वह शादी करने से इनकार करने लगा। इसी दौरान पता चला कि शैलेंद्र पहले से ही शादीशुदा है।