लोकसभा चुनाव में श्रेष्ठ कार्य करने पर डीआईजी इरशाद वली को राज्यपाल ने किया सम्मानित

2004 बैच के आईपीएस इरशाद वली ने 23 जनवरी 2019 को भोपाल के डीआईजी की पदभार संभाला था


 

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने लोकसभा चुनाव 2019 में श्रेष्ठ कार्य करने पर भोपाल शहर के डीआईजी इरशाद वली को सम्मानित किया है। शनिवार को राजभवन में हुए समारोह में मध्य प्रदेश पुलिस और शासन के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। 2004 बैच के आईपीएस इरशाद वली ने 23 जनवरी 2019 को भोपाल के डीआईजी की पदभार संभाला था। 


राज्यपाल द्वारा 16 प्रशासनिक एवं 6 पुलिस आधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा 10 चयनित युवा मतदाता कार्ड भी दिए गए।